आज सच में बड़ी समस्या है की हमारे यहाँ से बाघ लगातार कम हो रहे है.इनकी सुरक्षा हेतु कदम उठाये जाने चाहिए.ये हमारे एतिहासिक धरोहर है.अगर इसी तरह हमारे यहाँ बाघ कम होते रहे तो वो दिन दूर नही जब हमे उन्हें सिर्फ किताबो में ही देख कर संतोष करना पड़ेगा.हम अपनी आने वाली पीढ़ी को क्या जीते जागते बाघ देखने के लिए नही दे सकते...
आज कई ऐसी चीजे है जिन्हें हम सिर्फ किताबो के द्वारा ही जानते है.कम से कम हम इन बाघों के साथ तो ऐसा न होने दे...मै सबसे कहना चाहूंगी की कृपया आप भी ऐसी अपील करे,और बाघों को बचाने में सहयोग दे।
धन्यवाद.
Monday, February 1, 2010
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment