Wednesday, June 24, 2009

भारतीय राजनीती

आज हमारे राजनीति का स्तर कितना है लोगो की नजरो में? हा ये बात सही है की राजनीती में युवाओं को मौका मिलना चाहिए !यहा ये बात भी आती है की कितने युवा इसमे आना चाहते है,कुछ प्रतिशत ही.... बहुत कम ही ऐसे होंगे जो सही मायनो में राजनीति में आ कर देश की सेवा करना चाहते होंगे.कुछ ये भी सोचते होंगे की राजनीती में आकर पॉवर मिल जायेगी और हमारी कीमत बढ़ जायेगी.हम स्टार बन जायेंगे,मगर देश को इस समय किसी कृष्ण सरीखे राजनितिज्ञ और कुटनीतिक की जरुरत है,जो देश को उसकी उचित स्थिति तक पंहुचा दे॥
ऐसे युवा कम नही है जो राजनीति में आने को बुरा मानते है और कहते है की राजनीति आज बहुत गन्दी हो चुकी है...पर शायद वो ये नही जानते की गन्दगी को साफ़ करने के लिए जरुरी है की गंदगी में उतरा जाए...उम्मीद है आज के युवा अपनी सोच से कुछ ऊपर उठ कर देश के हित के बारे में सोचेंगे..और देश का उद्धार करने हेतु कृष्ण बन कर आगे आयेंगे.अगर कुछ ग़लत कहा हो तो कृपया क्षमा करे...
मेरी शुभकामनाये उन सभी युवाओं के साथ है...

2 comments:

  1. पर शायद वो ये नही जानते की गन्दगी को साफ़ करने के लिए जरुरी है की गंदगी में उतरा जाए...

    बहुत सही और चिंतनीय बात कही है आपने

    ReplyDelete
  2. aaj ka yuwa samjh hi nahi pa raha hai ki waha kya kar sakta hai.pariwar ka dabawa use jaldi job karne k liye hota hai aise me kitne pratishat yuwa politice me aapayege.
    political parties per ko salary per yyouth ko appoint karna chahiye.

    ReplyDelete