आज हमारे राजनीति का स्तर कितना है लोगो की नजरो में? हा ये बात सही है की राजनीती में युवाओं को मौका मिलना चाहिए !यहा ये बात भी आती है की कितने युवा इसमे आना चाहते है,कुछ प्रतिशत ही.... बहुत कम ही ऐसे होंगे जो सही मायनो में राजनीति में आ कर देश की सेवा करना चाहते होंगे.कुछ ये भी सोचते होंगे की राजनीती में आकर पॉवर मिल जायेगी और हमारी कीमत बढ़ जायेगी.हम स्टार बन जायेंगे,मगर देश को इस समय किसी कृष्ण सरीखे राजनितिज्ञ और कुटनीतिक की जरुरत है,जो देश को उसकी उचित स्थिति तक पंहुचा दे॥
ऐसे युवा कम नही है जो राजनीति में आने को बुरा मानते है और कहते है की राजनीति आज बहुत गन्दी हो चुकी है...पर शायद वो ये नही जानते की गन्दगी को साफ़ करने के लिए जरुरी है की गंदगी में उतरा जाए...उम्मीद है आज के युवा अपनी सोच से कुछ ऊपर उठ कर देश के हित के बारे में सोचेंगे..और देश का उद्धार करने हेतु कृष्ण बन कर आगे आयेंगे.अगर कुछ ग़लत कहा हो तो कृपया क्षमा करे...
मेरी शुभकामनाये उन सभी युवाओं के साथ है...
Wednesday, June 24, 2009
Subscribe to:
Posts (Atom)